तेरी मुझे खबर नहीं-----
प्यार कोई चांदी का कटोरा है
या कि,चम्मच है सोने की
या कि,लाकरों की चाबी है
या कि,वीरानी है महलों की
प्यार कोई कहानी है, हीर-रांझा की
या कि,लैला-मंजनू की दिवांनगी है
या कि,भीगे हुए तकियों के सपने हैं
या कि,फाडी चिंदियों की कहानी है
प्यार तो मौसम हैं----
तो आंगनों में बिछे हुए पतझड भी हैं
पहाडों पर जमीं हुई बर्फें है----तो
नदियों में उफनती हुईं बर्बादीं भी हैं
बोगनबेलियों की
सुलगती कहानियां---तो
खिलते गुलाबों की बिखरती खुशबुएं भी हैं
बासंती चादरों में लिपटीं,लहलहाती सरसों भी हैं
आम की बौंरो का नशा,पीहू-पीहू की टेर भी है
बारिशों
के इंतजार में------
गर्मियों
की लपटें भी हैं---
रजाइयों में दुबकी सिसकियां भी हैं
मुडेंरों पर बैठे—संदेश भी हैं
प्यार दोधारी खंजर तो,
म्यान में रखी—एक तलवार भी है
प्यार मिटना भी है –तो
मिटाना भी है---
यह तो,एक जिद है जीने की
एक जिद है,पीने की---
एक जिद है,जाने देने की
तो,एक जिद है,साथ होने की
मैं,प्यार करूं---
यह मेरी तिजोरी है—
खोले रखूं या ताले लगाऊं
लुटाऊं या कि,लुट जाऊं
एक फ़कीरी है---
बस,चुल्लू भर---पीने की
यहां,मेरी जिद ही कायम है
तेरी----मुझे खबर नहीं---
मन
के-मनके