Tuesday, 7 August 2012

कहीं देर ना हो जाए-


गर्मी की उमस बढती ही जा रही थी. इस उमस से निजात पाना आसान नहीं था.पंखों की हवा उमस का साथ दे रही थी,कूलर भी कोयले के इंजन की तरह,भाप उगल रहे थे—अब रह गए ए.सी.महाशय,वो भी बेचारे कब तक ढोते रहें इस भार को.खैर,जैसे-तैसे कोशिश तो जारी थी.

सवाल तो उठता है,कितने भाग्यशाली हैं, जो, कूलर का सुख भोग सकते हैं और ए.सी. तक पहुंच कुछ ही लोगों तक है, जिनके संसाधनों में, काला-सफेद दोनों ही रंग शामिल हों.

ऐसी ही एक उमस भरी शाम---अचानक ईश्वर की अनुकंपा हुई और काले बादलों ने हमारे आंगनों में भी अपने चरण-कमल रखने की कृपा की. खुशी और भी चार गुनी हो गई,जब बादलों के बीच बिजली भी चांदनी सी चमकने लगी.

सोचा, ऐसे सुअवसर अब जीवन में कम ही आते हैं,जब कोई भूला-भटका पुण्य आडे आ जाय,सो कहीं देर ना हो जाए—एक कुर्सी बलकनी में रख कर बैठ गई,चलो बारिश ना भी हो उसके आने के संदेश-पत्र ही बांच लिए जांय.

अब तो ऐसे मौके-स्वर्ग की एक झलक ही हैं,वरना, वो भी क्या दिन थे-शाम को बारिश की झडी चूल्हों पर टिक गईं कढाई,गर्म-गर्म पकोडे-चीलों की महक से घर ही नहीं, आस-पडोस भी महक जाते थे.सिल-बट्टे पर चटनी की घिसाई और चायों से उठती गर्म-गर्म भाप.

क्या करें,ईश्वर जैसे रखे,उसकी मर्जी फिर मंहगाई-देवी की अनुकंपा भी तो दिन-दूनी,चार-चौगनी हम पर बरस रही है,सो कढाइयां भी ठंडी पडी हैं.

हां तो,बालकनी में बैठी,बादलों की भूली-बिसरी घड-घड सुनकर,मेघ-मल्हार का आनंद उठा रही थी,तभी सन्न से हवा का एक झोंका कानों में कुछ कहता हुआ निकल गया—सोचा अकेली ही हूं, फिर कौन था, क्या कह गया? कुछ शब्द कानों में अब भी गूंज रहे थे---

’मैं वही खि्न्नी का पेड-भूल गईं क्या?’

’हवा के झोंको को थामे,तुम तक अपनी बात पहुंचा रहा हूं-याद करो मैं तो अब भी तुम्हें याद करता हूं—हालांकि,खाफी बूढा हो चला हूं,फिर भी याददाश्त अभी तक ठीक-ठाक है’.

’ओहः खिन्नी के पेड, अब तो दिखते ही नहीं हैं,तुम अपने आस्तित्व को कैसे बचाये हुए हो?’

और, उन हवाओं की डोरी से, बातों के सिलसिले चलने लगे.

’मैं भूली कहां थी,सालों के बढते बोझ तले तुम्हरी यादें कहीं दब सी गईं थी.मुझे अब भी याद है-टीका-टीक दुपहरी में,तुम्हारे भारी-भरकम तने को छूते हुए,छुपा-छुपी खेला करते थे—इतना मोटा तना था तुम्हारा कि उसके पीछे हम दो-तीन तो छुप ही जाते थे,और तुम भी कनखनियों से देखते रहते थे, उस टोली को, जो हमें ढूढ रही होती थी.

होठों पर उंगलियां रख-हम तुम्हें इशारा करते थे चुप रहने का—और तुम्हारी खिलखिलाहट के साथ, सेर भर खिन्नियां, टपक पडती थीं.

हा—हा—हा--,हम बुद्धू बने खिन्नियों को झोली में भरने लगते थे-भूल ही जाते थे, कोई हमें ढूढ रहा है—लो और देखो, ढूंढने वाले भी खिन्नियां बटोरने लगते थे.

तुम भी क्या थे—तभी तुम्हें हंसना होता था-मालूम है,खेल भी तुम्हीं बिगाडते थे.

खेल खतम,खेल खतम के शोर के बीच,खिन्नियां गालों में दब जाती थीं-क्या मिठास थी-कुछ-कुछ कडुवी सी भी थीं- पीली-पीली, चिकनी-चिकनी—क्या नूर था!

और तुम सुनाओ,इतने वर्षों बाद,तुमने क्या-क्या बदलते देखा—क्या बच्चों की टोलियां अब भी आती हैं,क्या अब भी, छुआ-छुप का खेल किलकारियों से टपकता है?

क्या तुम,अब भी खिन्नी वाली हंसी हंसते हो?’

खिन्नी का पेड—’ दूंगा तुम्हारे प्रश्नों के उत्तर. तुम्हे दिल थाम कर सुनना होगा.

जीवन के सत्य, पत्थर से कठोर होते हैं, जिन्हें दिल पर रख जीना ही होता है.

वो, भाग-दौड,तुम्हारे नन्हें पैरों की आहटें,वो, तुम्हारी गर्म हथेलियों की छुअन,वो, तुम्हारा मुझसे लिपटना, वो कोशिशें, अपनी नन्हीं बांहो में मुझे समेटने की , मुझे आज भी याद है.

अब,खुले अहाते नहीं रहे,अहातों में कंकरीटों के जंगल से उग आए हैं. हम ही जानते हैं हम जैसे-तैसे खडे हो पाएं हैं उस जगह पर जो हमें मुअस्सर हुई.कोई भी-कभी भी मेरी डालियों को काट देता है—नहीं देखते उन आंसुओं को जिनसे हम रोते भी हैं. वो खिन्नियां जो मेरी खिलखिलाहटों में टपकती थीं और तुम्हारी नन्ही-नन्ही उंगलियों से बीनी जाती थीं-झोलियों में सहेजी जाती थीं, सौगातों की तरह-अब लोग पैरों से कुचल कर निकल जाते हैं.सच कहूं,अब तो हमारी सिसकियों में टपकती हैं, खिन्नियां.

बच्चे तो अब नज़र ही नहीं आते हैं—जाने इन घरों में कौन रहने लगा है—घरों के दरवाज़ों और खिडकियों को अब इंतज़ार नहीं खुली हवाओं का—अब तो २४ घंटे कूलर-पंखों की सांय-सांय सुनाई पडती है.

मेरी एक डाल से भूल हो गई.वो थोडा सा उचक कर पास वाले घर में झांकने लगी कि देखूं तो कोई धमा-चौकडी हो रही है बच्चों की-कहीं से कोई किलकारी ही सुनाई दे जाय---परंतु देख कर बडा दुख हुआ-एक बच्चा एक डिब्बे के सामने खामोश बैठा था-दूसरा एक और डिब्बे के सामने बैठा उंगलियों से कुछ लिख रहा था.समझ ही नहीं आया.

खैर,मेरी इस गुस्ताखी की सजा,मुझे अगले ही दिन मिल गयी और मेरी उस डाली को जासूसी के आरोप में काट डाला गया.

वक्त बदल गया है,किलकारियां भी खामोश हो गईं हैं.उनकी जगह बे-सुरे शोरों ने ले ली है.

काफ़ी बूढा हो गया हूं---कोशिश करना कभी मिलने की—अपने बे-सुरे शोरों में से,उन हंसी के शोरों को याद कर,मुझसे मिलने जरूर आना.

कोशिश करना मुझे अपनी बांहो में समेटने की---अब तो समेट ही लोगी.

वक्त तेजी से गुज़र रहा है----कहीं देर ना हो जाए.

                                            

संदर्भ में,कुछ शब्द----

वक्त तेजी से तो बदल रहा है,निसंदेह इस सृष्टि में कुछ भी स्थिर नहीं है,परंतु मन पीडा

से भर जाता है, जब, वक्त की चाल बे-ढंगी सी दिखने लगती है.

इस आस्तित्व की खूबसूरती, बदसूरत होती जा रही है,जिन्होंने उस खूबसूरत चेहरे को देखा

है,उनको व्यथित होना ही है.

हम, इस आसतित्व के हिस्से हैं और जब-जब इससे कटने की कोशिश की, घायल ही हुए हैं.

मेरी यादों में, व्यक्ति-विशेष ही नहीं हैं,कुछ स्थान भी हैं, जिनसे से भी मैं अब तक जुडाव महसूस करती हूं,

साथ ही, उन पेडों से भी, जिनकी छांव-तले,लंबी-लंबी दुपहरियों को भर-पूर जिया.

एक अहसासी श्रद्धांजलि उस खिन्नी के पेड को,जो, निःसंदेह अब नहीं होगा.

                                                            मन के-मनके

2 comments:

  1. वो, भाग-दौड,तुम्हारे नन्हें पैरों की आहटें,वो, तुम्हारी गर्म हथेलियों की छुअन,वो, तुम्हारा मुझसे लिपटना, वो कोशिशें, अपनी नन्हीं बांहो में मुझे समेटने की , मुझे आज भी याद है.
    बहुत सुन्दर अहसास और जज्बात काश ये सब याद रखे जाएँ और निभाए जाएँ दिल से तो आनंद और आये
    भ्रमर का दर्द और दर्पण में पधारने के लिए आप का आभार
    डॉ उर्मिला जी जय श्री राधे
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  2. सुन्दर रोचक मन के मनके.

    ReplyDelete