Tuesday 1 November 2016

Don’t transfer the cow’s load to the bull.





Don’t transfer the cow’s load to the bull.
मुल्ला नसरुद्दीन बादशाह के दरबार में,बादशाह को कोई किस्सा सुना रहे थे.
किस्सा ऐसा कि बादशाह को कुछ समझ ना आया,
वाकई-किस्सा, किस्सा भी ना था सिवाय बे-फिजूली के- सो,बादशाह ने एक झापड रसीदी कर दी-मुल्ला की ओर.
बेचारा-नसरुद्दीन क्या करता?
गुस्सा तो उसे भी बहुत आया कि इतने जतन से एक किस्सा गढा था-और उसका हश्र यह हुआ.
बादशाह पर तो अपना गुस्सा निकाल नहीं सकता था,
पीछे खडे सख्श के गाल पर एक चांटा रसीद कर दिया.
वह सक्श भी समझ नहीं पाया कि यह माजरा क्या है?
मुल्ला से पूछा—यह चांटा क्यों मारा?
मुल्ला ने कहा--इसके बाबत बात में बात करेंगे अभी तो तू भी पलट कर एक चांटा रसीद कर दे-अपने पास खडे आदमी को.
ओशो कहते हैं—
हम सभी यही कर रहे हैं-इस संसार में.
अपने क्रोध,ग्लानि,द्वेश,-विद्वेश,घृणा को दूसरों के ऊपर फेंके जा रहे हैं-
बगैर यह जाने कि इनके कारण क्या हैं?
इनका प्रतिफलन क्यों हो रहा है?
यदि, यही जान लें तो जीवन से सभी प्रकार की नकारत्मकता चली जाय.
रोज मर्रा के जीवन में यही तमाशा चल रहा है-
बास के द्वारा प्रताडित व्यक्ति घर आकर पत्नि को प्रताडित करता है-
पत्नि प्रताडित हो कर बच्चों को प्रताडित कर देती है-
और-बेचारे बच्चे कहां जाय क्योंकि आज वे खुद पिट कर आए हैं-स्कूल से.
सो,वे अपने कमरे में जाकर अपने खिलोनों को तोडने लगते हैं.
बात कहां से चली और कहां पहुंची?
आइये—
खोजे अपने गुस्से को.
जाने अपने-आप को.


Sunday 18 September 2016

The Combo Plan Of The Existence


                         

The Combo Plan Of The Existence
Desires and longings
Wishes and prayers
Conscious and Intentions
Are the waves—
On the current of the Time and Space.
Karmas—created—
Created Karmas-
Sow the seed of Karmas-
And—
Pushes and pulls are ways of the Existence-
Existence works with-law of physics--Vow!! 
Give us—two choices—always,
Meant to pick one-at a time,
Otherwise we know-we fall down??
Friends:
An echo, ever-ever is there--
Some times,-audible faintly-but
Most of the times—it is,
audible,clearly!!
So,never be in despair.
Accept His Plan with gratitude.
He is the best Planner and,
The best—Judge-
He never fails to deliver our dues.
Good or bad???
Love you all-so much.

Monday 12 September 2016

एक घरोंदा प्यार का-




एक घरोंदा प्यार का—
    मैंने भी यूं नही बनाया
    खिलोने तो और भी—
    बहुत थे--
    खेलने के लिये—
   इसको खिलोना समझ—
खरीदा भी नहीं था—
छीना भी नहीं था,किसी और से
यह एक बहाना भी नहीं था—
खुद से-किसी और से भी नहीं
मेरे वज़ूद से कतरा-कतरा होते रहे
दिन-रात मेरे---
हर-एक सपने मेरे—
सपनों को ईंट की तरह-
चिनती रही—
इंतजारी गारे में घोल कर
बे-खबर थी---
सपने तो सपने ही होते हैं
कुछ और होते नहीं
कल किसी को कहते सुना था-कि
सुबह की होन में-एक सपना
बन चांद का टुकडा—
आ गिरा—
आंगन के फर्श पर-
और—गोद में यूं बिखर गया,कि
चांदनी बिखर गयी हो,जैसे-
आंगन के फर्श पर—
मैंने भी सोचा—चाहा भी
सपनों की ईंटों को चिन-चिन
इंतजारी गारे में घोल कर
एक घरोंदा मैं भी बना लूं
फिर,उस सपनों को-
सुबह की होन में
खुली आंखो से मैं भी देख लूं
और—
एक घरोंदा प्यार का
टूटे नहीं—
बहानों के झूठ में,और
प्यार का घरोंदा—
जमुनाई आसुओं के किनारे
ताजमहल सा—
संगमर्मरी हो जाय-
हर आस बिखरती रहे
मैं,जमुनाई आसुंओं के किनारे बैठ कर
इंतजार करती रही—
ताज के खडे होने का—
और—
ताज के गढने के लिये--
एक शाहेजहां कहां था?
मुमताज तो दफन थी
कब्र में—
झरोखों से झांकता
शाहेजहां पहले से ही लिपटा हुआ था,
ना-उमीदों के कफन में--
एक घरोंदा प्यार का-
मैंने भी यूं नहीं बनाया था.




Thursday 18 August 2016

अब मेरे पास सपनों के अलावा और शायद,कुछ और नहीं है




शुभप्रभात मित्रों—आपका दिन मंगलमय हो,और कल बधीं राखियों की डोर अभी ढीली ना हुई हो—ऐसी कामना के साथ:
आज कह रही हूं-कुछ अंदाजे बयां और में—कृपया कुछ तो कहा करिये??
अब मेरे पास सपनों के अलावा और शायद,कुछ और नहीं है
साल-दर-साल गुजर गये-पीडाओं को उम्मीदों की डोर में,सपनों को पिरोते-पिरोते—
कभी कागजी-चिंदियों पर बे-बात की लकीरे खींचती रही,
कभी,उम्मीदों के तीर पर बैठी-कागजी नाव को खैती रही,
कभी,सपनों की कश्ती को सूखे पानी पर भिगोती रही,
कभी,किसी मित्र को कहती रही—मित्र,तुम चटक मत जाना,और,
वहां चटकन के अलावा कुछ शेष और ना था,
कभी चटकती धूप में इंद्रधनुष के चटकने का इंतजार था,मुझे
हाहाहा—-
कभी ऐसा भी भला हो सकता है—पागल थी मैं,
कभी गुनगुनाती रही—मेहराबों पर लटके बंदनवार सिमट जाते हैं--
बारात गुजर जाने के बाद—समेटने ही होते हैं--??
कभी पतझड की पाती पर-प्रेम की पाती लिखती रही थी मैं---
हा-हा—हा—पागल थी मैं.
और,अब जाना सालो-सालों बाद—
यह हाला है-
यह प्याला है—
यह माधुशाला है—
यह जीवन की मधुशाला है-
नशे-नशे में फ़र्क नहीं-
फ़र्क है तो असर नहीं-
-------------------------???
जब होश ना हो अपनों का-
जब गम ना हो बेगानों का-
अपनों से दूर छिटक-
गैरों का हाथ पकड—
जब थामा हो जाम—
सपनों का—
नशा तो बस नशा है.
अभी भी—बिखरे हैं,स्वर्ग—चारों तरफ.