मेरी नीदों के आंगन में---
क्यारियां हैं---सपनों की
दिन चढे---चुनती हूं--बीज
सांझ ढले--रख लेती हूं--गिनकर
जब,थक जाती हूं--अपनों से
जो बेगाने से हो जाते हैं--गैर
तो,सलवटों को झाड बिस्तर से
सिर रख लेती हूं--बूटे- वाले तकिये पर
कुछ यादें---जो आज भी ताजी सी हैं
कुछ बातें--जो आज भी बातें सी हैं
मैं--उनकी ताजिगीयत की चादर ओढ
उनसे ही कर लेती हूं--बातें--जी भर कर
मुझे मालूम हैं---
सपने--सपने ही होते हैं
फिर भी मजबूरी है--आदत की
बो देती हूं--रोज एक नया सपना
उन क्यारियों में--जो मेरे सपनों की हैं
शायद---हो सकता है!!
एक बीज ही फूट आए?
कौन जाने----!!!
कल-भोर-सुबह-जब-आंख खुले
अंगडाई में जब हाथ उठें--तो
तकिये के नीचे से--झांकता हो
कोई नन्हा सा सपना एक
दो पांखुरी वाला--दो पांखुरी छुपाए
जो खोलेंगी अपनी आंखें
कल-भोर-सुबह---!!!
क्यारियां हैं---सपनों की
दिन चढे---चुनती हूं--बीज
सांझ ढले--रख लेती हूं--गिनकर
जब,थक जाती हूं--अपनों से
जो बेगाने से हो जाते हैं--गैर
तो,सलवटों को झाड बिस्तर से
सिर रख लेती हूं--बूटे- वाले तकिये पर
कुछ यादें---जो आज भी ताजी सी हैं
कुछ बातें--जो आज भी बातें सी हैं
मैं--उनकी ताजिगीयत की चादर ओढ
उनसे ही कर लेती हूं--बातें--जी भर कर
मुझे मालूम हैं---
सपने--सपने ही होते हैं
फिर भी मजबूरी है--आदत की
बो देती हूं--रोज एक नया सपना
उन क्यारियों में--जो मेरे सपनों की हैं
शायद---हो सकता है!!
एक बीज ही फूट आए?
कौन जाने----!!!
कल-भोर-सुबह-जब-आंख खुले
अंगडाई में जब हाथ उठें--तो
तकिये के नीचे से--झांकता हो
कोई नन्हा सा सपना एक
दो पांखुरी वाला--दो पांखुरी छुपाए
जो खोलेंगी अपनी आंखें
कल-भोर-सुबह---!!!
नींद के आंगन में ऐसे ही सुन्दर सपने खिलते रहें सच होते रहें
ReplyDeleteसुन्दर भावों से सजी कविता
जरूर पूरी होती हैं ऐसी ख्वाहिशें ... क्योंकि वो सपने भी तो खुद ही पूरे करने होते हैं ....
ReplyDeleteइसलिए सपने देखना बंद नहीं होना चाहिए ...
शब्द जैसे ढ़ल गये हों खुद बखुद, इस तरह कविता रची है आपने।
ReplyDelete