एहसास दोस्ती का
आज दोस्ती के मायने बदल गए हैं आज दोस्ती के मकसद होते हैं मकसद पूरा होने पर दोस्ती के मतलब बदल जाते हैंन जाने कहाँ खो गया वो दोस्ती का एहसास जो बचपन में हुआ करता था निश्छल और निष्कपट,
दोस्तों से लड़ते झगड़ते फिर एक हो जाते |
ऐसे ही कुछ एहसासों को मेने अपनी इस विडिओ के माध्यम से कहने की कोशिश की है,
उम्मीद कराती हूँ आपको ज़रूर पसंद आएगी
No comments:
Post a Comment